Typing speed kaise badhaye
टाइपिंग करते समय ये गलती न करें
कम्प्यूटर में टाइपिंग स्पीड कैसे बढाये - ( How to increase typing speed to 40 wpm)
हेलो फ्रेंड्स मेरा नाम सुखेन्द्र है और मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही की आज से आप भी फ़ास्ट टाइपिंग कर पायेगे. दोस्तों चलिए जान लेते है कि आप अपनी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ा सकते है.
- टाइपिंग करते समय क्या न करें -
- कभी भी एक ही पैराग्राफ को बार बार टाइप नहीं करना है. एक पैराग्राफ को आप केवल एक से दो बार या तीन बार ही टाइप करें
- टाइपिंग करते समय आपको अपने लेफ्ट साइड का अंगूठे को यूज नहीं करना है. टाइपिंग में स्पीड के लिए राईट हाथ के अंगूठे का उपयोग करना है.
- कभी भी अपने हाथों को कीबोर्ड के सहारे नहीं रखना चाहिए.
- कभी भी कीबोर्ड की तरफ नहीं देखना चाहिए
- टाइपिंग करते समय क्या करें -
![]() |
increase typing speed |
- सीधे बैठे
- अपने पैर फर्श पर सपाट रखे
- कोहनी को बगल में झुका रखे
- स्पसेबार का उपयोग राईट हाथ के अंगूठे से करें
- मोनिटर की तरफ देखे
- हमेशा ms Word पर टाइपिंग करना चाहिए
- इंग्लिश न्यूज़पेपर की टाइपिंग करनी चाहिए
- जितना हो सके उतना कम बैकस्पेस बटन यूज़ करें
- हमेशा दस मिनट का समय टारगेट करके टाइपिंग करें
- टाइपिंग करते समय यदि आपको किसी के पास होने से आपको घबराहट होती है तो अपने पास किसी को बैठा लीजिए इसके बाद 10 मिनट का टाइम टारगेट करके टाइपिंग कीजियें
- अब इसके बाद आपको एक पिक्चर दिया जा रहा और इस पिक्चर में आपको बताया जा रहा है कि की आपको किस ऊँगली से कौन सी बटन का यूज़ करना है.
0 Comments