current affairs in hindi 2020 - 8 may 2020

current affairs in hindi 2020 - 8 may 2020

current affairs in hindi 2020 - 8 may 2020

  1. DPS नेगी ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में श्रम ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में कर्यभाल संभाला. DPS नेगी भारतीय आर्थिक सेवा के अधिकारी है.
  2. अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में संसद की सार्वजनिक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया. अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के नेता है. लोक लेखा समिति में अधिकतम 22 सदस्य होते हैं हैं जिसमे से 15 लोक सभा के सांसद होते हैं.
  3. निगाह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश द्वारा शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासी रिटर्न के परिवार के सदस्यों को जागरूक करना है.
  4. हाल ही में मुस्तफा अल कदीमी को इराक के पहले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया. यह आदेल अब्दुल महदी का स्थान लेंगे.
  5. 2020 के बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप को नवम्बर 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
  6. हाल ही में National Gallery of Modern Art  ने आभासी कार्यक्रम “NGMA KE SANGRAH SE” को प्रस्तुत किया.
  7. हाल ही में लेफ्टिनेंट राज शुक्ल ने आर्मी ट्रेनिंग कमांड की कमान संभाली है.
  8. हाल ही में इटली ने मानव कोशिकाओं में वायरस को बेअसर करने के लिए वैक्सीन को विकसित करने का दावा किया.

current affairs in hindi pdf 2020


Post a Comment

0 Comments